Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अरुण जेटली का बड़ा बयान, अमेरिका एबटाबाद ऑपरेशन कर सकता है तो भारत क्यों नहीं

हमें फॉलो करें अरुण जेटली का बड़ा बयान, अमेरिका एबटाबाद ऑपरेशन कर सकता है तो भारत क्यों नहीं
, बुधवार, 27 फ़रवरी 2019 (13:28 IST)
नई दिल्ली। भारतीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को एक बड़ा बयान जारी करते हुए कहा ‍कि अमेरिका अगर एबटाबाद ऑपरेशन कर सकता है तो भारत भी कर सकता है।
 
जेटली के बयान के बाद माना जा रहा है कि भारत भी ओसामा बिन लादेन के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन की तरह ही मसूद अजहर के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे सकता है। लादेन कुख्‍यात आतंकी संगठन अल कायदा का सरगना था जबकि मसूद अजहर जैश के मोहम्मद नामक कुख्यात आतंकी संगठन चलाता है।
 
14 फरवरी को भारत के पुलवामा में हाल ही में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे। इसका बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान में स्थित जैश ए मोहम्मद के आतंकी शिविर पर हमला कर लगभग 350 आतंकियों को मार गिराया था।  
 
उल्लेखनीय है कि 2 मई 2011 को पाकिस्तान के जलालाबाद के एबटाबाद ठिकाने में आतंकी ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी नेवी सील कमांडो ने मार गिराया दिया था। इस अभियान को 23 नेवी सील ने 2 हेलीकॉप्टरों की मदद से अंजाम तक पहुंचाया था। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत का मुंहतोड़ जवाब, पाकिस्तानी F16 लड़ाकू विमान मार गिराया