हालांकि केजरीवाल को हनुमान भक्त माना जाता है। दिल्ली और पंजाब में चुनाव जीतने के बाद वे हनुमान जी के दर्शन के लिए मंदिर गए थे।कल AAP पूरी दिल्ली में सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का भव्य आयोजन करेगी।
— AAP (@AamAadmiParty) January 15, 2024
आम आदमी पार्टी आप सभी को इस आयोजन का निमंत्रण देती है।
आशा है कि आप सभी इस पवित्र कार्य में ज़रूर सम्मिलित होंगे। pic.twitter.com/0z7eeu0XWR
#WATCH दिल्ली के मंत्री और APP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "राम जी के नाम और हनुमान जी की भक्ति पर कोई सवाल नहीं उठा सकता, जो सवाल उठा रहा है वह गलत सवाल उठा रहा है... राम मंदिर के लिए हमलोगों की तरफ से कोई सवाल नहीं है। जब सुप्रीम कोर्ट में फैसला आया तो हमने इसका स्वागत किया...… pic.twitter.com/9fnpLfKm5n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2024