Delhi liquor scam : अरविंद केजरीवाल पहुंचे हाईकोर्ट, गिरफ्तारी के खिलाफ जल्द सुनवाई की लगाई गुहार
रविवार को भी सुनवाई की मांग
Arvind Kejriwal Challenges Arrest In High Court : दिल्ली शराब घोटाला में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया है। केजरीवाल को 21 मार्च को CM हाउस से गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार दोपहर 2 बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। सूत्रों के अनुसार केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर जल्द सुनवाई का अनुरोध किया, हो सके तो रविवार को ही सुनवाई का अनुरोध किया
आम आदमी पार्टी (AAP) के सूत्रों ने बताया कि उनकी कानूनी टीम उच्च न्यायालय से मामले की तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध करेगी, हो सके तो रविवार को ही सुनवाई किये जाने का अनुरोध करेगी।
निचली अदालत ने विस्तृत और निरंतर पूछताछ के लिए शुक्रवार को केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था।
केजरीवाल ने अपनी याचिका में दलील दी कि उनकी गिरफ्तारी और हिरासत अवैध थी तथा वह तुरंत हिरासत से रिहा किये जाने के हकदार हैं। केजरीवाल को ईडी ने गुरुवार रात को गिरफ्तार किया था।
केजरीवाल को दंडात्मक कार्रवाई से संरक्षण देने से उच्च न्यायालय द्वारा इनकार किये जाने के कुछ घंटों बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था।
केजरीवाल ने अपने खिलाफ जारी समन सहित सभी कार्यवाही को रद्द करने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।
यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार एवं धनशोधन से संबंधित है। इस नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था।
मामले में आप के शीर्ष नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं। ईडी द्वारा दायर आरोप-पत्र में केजरीवाल के नाम का कई बार उल्लेख किया गया है।