Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केजरीवाल का आकलन, अगले आम चुनाव में भाजपा को 215 से कम सीटें

हमें फॉलो करें केजरीवाल का आकलन, अगले आम चुनाव में भाजपा को 215 से कम सीटें
, सोमवार, 5 फ़रवरी 2018 (16:37 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 215 से कम सीटें मिलेंगी। केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट करके कहा, मैं बीते कुछ दिनों में बहुत लोगों से मिला और उनसे बातचीत की है।


बातचीत में लोग इस बात को लेकर एकमत हैं कि भाजपा को 215 से कम सीटें मिल रही हैं, बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है, युवा अपने भविष्य को लेकर चितिंत हैं। गौरतलब है कि 2014 में हुए आम चुनाव में भाजपा ने नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में लोकसभा में 282 सीटों पर जीत हासिल की थी और 30 साल के बाद किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था।

2014 के आम चुनाव में मोदी के खिलाफ वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले केजरीवाल का दावा किया है कि मध्यम वर्ग का भाजपा से मोहभंग हो चुका है। पिछले आम चुनाव में आम आदमी पार्टी ने करीब 440 उम्मीदवार खड़े किए थे जिसमें से 400 से अधिक की जमानत जब्त हो गई थी। पार्टी के चार सांसद पंजाब से विजयी हुए थे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खाप पंचायतों को सुप्रीम कोर्ट ने फिर लगाई फटकार