Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CM केजरीवाल को ED का छठा समन, शराब घोटाला केस में 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

हमें फॉलो करें CM केजरीवाल को ED का छठा समन, शराब घोटाला केस में 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (17:36 IST)
Liquor Scam : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal)  को शराब घोटाला केस (Delhi liquor scam) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement directorate) ने छठा समन जारी किया है। ईडी की तरफ से केजरीवाल को यह छठा समन ऐसे समय में भेजा गया है जबकि जांच एजेंसी की शिकायत पर उन्हें 17 फरवरी को दिल्ली की एक अदालत के समक्ष पेश होने को कहा गया है।
 
5 बार भेजा है समन : कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरविंद केजरीवाल को ईडी पांच बार समन भेज चुकी है। हालांकि, मुख्यमंत्री एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। 
ईडी ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा : बार-बार ईडी के समन को ठुकराने पर 07 फरवरी को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए 17 फरवरी को पेश होने को कहा था। 
 
हालांकि, उस दौरान आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे। हम अदालत के आदेश का अध्ययन कर रहे हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे। हम अदालत को सूचित करेंगे कि प्रवर्तन निदेशालय के सभी समन कैसे अवैध थे। एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Rajya Sabha Elections 2024 : कांग्रेस ने सोनिया, माकन और सिंघवी समेत 10 उम्मीदवार किए घोषित