Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अरविंद केजरीवाल को HC ने दी बड़ी राहत, पूरी की यह मांग

Advertiesment
हमें फॉलो करें kejriwal on operation jhaadu

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 25 जुलाई 2024 (17:50 IST)
Arvind Kejriwal Liquor Scam : कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविदं केजरीवाल को हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने केजरीवाल की एक मांग को पूरा किया। कोर्ट की मंजूरी के बाद वे जेल में वकीलों से हर सप्ताह 2 अतिरिक्त मुलाकातें कर पाएंगे। केजरीवाल को 21 मार्च को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था। 
उन्हें ईडी केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की बेंच ने यह कहते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री की मांग मान ली कि विशेष परिस्थितियों में विशेष उपाय की आवश्यकता होती है। 
 
जज ने आगे कहा कि निष्पक्ष ट्रायल के मूलभूत अधिकार और प्रभावी कानूनी प्रतिनिधित्व को मान्यता देते हुए याचिकाकर्ता को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वकीलों से दो अतिरिक्त मुलाकातों की इजाजत दी जाती है। कोर्ट ने यह भी कहा कि केजरीवाल जब तक जेल में बंद हैं उन्हें यह सुविधा मिलती रहेगी। 
ALSO READ: सेना प्रमुख द्विवेदी ने LOC से सटे इलाकों का किया दौरा, आतंकवादरोधी अभियान की समीक्षा की
उठाया जा चुका है गिरती सेहत का मुद्दा : इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई थी। कोर्ट में उनकी तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और विक्रम चौधरी पेश हुए थे। सीबीआई की तरफ से लोक अभियोजक डीपी सिंह ने अपने तर्क कोर्ट के सामने रखे।
 
केजरीवाल के वकील ने अपनी दलील खत्म करते हुए दिल्ली सीएम की गिरती सेहत का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की ब्लड शुगर 5 बार सोते हुए 50 के नीचे जा चुकी है। क्या वे समाज के लिए खतरा हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में सबको जमानत मिल रही है, मेरी पार्टी का नाम आम आदमी पार्टी (AAM Admi Party)  है, लेकिन मुझे बेल नहीं मिल रही।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP में बिहार सीमा पर छापामार कार्रवाई, अवैध वसूली कर रहे 2 पुलिसकर्मी समेत 18 गिरफ्तार