Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बैठक से पहले ही विपक्षी एकता को झटका! मीटिंग में शामिल होने के लिए केजरीवाल ने रखी यह शर्त

हमें फॉलो करें बैठक से पहले ही विपक्षी एकता को झटका! मीटिंग में शामिल होने के लिए केजरीवाल ने रखी यह शर्त
, गुरुवार, 22 जून 2023 (21:29 IST)
  • अध्यादेश पर मांगा समर्थन
  • कांग्रेस ने कहा- नहीं महसूस होगी कमी
  • कहा- केजरीवाल ढूंढते हैं बहाना 
नई दिल्ली। pposition meeting in Patna update : कांग्रेस ने अगर दिल्ली में प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण से संबंधित केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) को समर्थन देने का वादा नहीं किया तो आप शुक्रवार को पटना में होने वाली बैठक से बहिर्गमन करेगी। 
 
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने गुरुवार को कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल बैठक में शामिल नहीं होना चाहते तो ठीक है, उनकी कमी महसूस नहीं होगी।
 
साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा से मुकाबला करने के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाने के सिलसिले में बिहार के मुख्यमंत्री व जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। बैठक में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे।
 
एक सूत्र ने कहा कि अगर कांग्रेस ने अध्यादेश के खिलाफ समर्थन का वादा नहीं किया तो ‘आप’ बैठक से बहिर्गमन करेगी।”
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंगलवार को उम्मीद जताई थी कि कांग्रेस पटना में विपक्षी दलों की बैठक में अध्यादेश पर अपना रुख स्पष्ट करेगी।
 
दीक्षित ने एक वीडियो बयान में कहा कि केजरीवाल जी आपको कोई याद नहीं करेगा...चाहे आप वहां जाएं या न जाएं। हम पहले से ही जानते थे कि आप विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होने के लिए बहाने ढूंढ रहे हैं। मैं आपको बता दूं कि यह उन लोगों की एक बैठक है जिन्हें देश की परवाह है, यह सौदेबाजों की सभा नहीं है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या मोदी-बाइडेन की दोस्ती UN में भारत को दिलाएगी 'वीटो पॉवर'?