Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केजरीवाल बोले, NCCSA बेकार है, हम केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

हमें फॉलो करें केजरीवाल बोले, NCCSA बेकार है, हम केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
नई दिल्ली , मंगलवार, 20 जून 2023 (17:30 IST)
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (NCCSA) को 'बेकार' बताते हुए मंगलवार को कहा कि दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण से संबंधित केंद्र के अध्यादेश में मुख्य सचिव को मंत्रिमंडल से ऊपर रखा गया है और आम आदमी पार्टी सरकार इसे उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) में चुनौती देगी।
 
एनसीसीएसए की पहली बैठक में भाग लेने के बाद यहां संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह प्राधिकरण बेकार है और सरकार उच्चतम न्यायालय में जाएगी। उन्होंने दावा किया कि अध्यादेश के माध्यम से चुनी हुई सरकार के अधिकार छीन लिए गए हैं और केंद्र सरकार अधिकारियों के माध्यम से दिल्ली पर नियंत्रण चाहती है।
 
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि हर मंत्री के ऊपर एक अधिकारी को प्रभार दिया गया है। केंद्र सरकार अधिकारियों के माध्यम से दिल्ली सरकार पर नियंत्रण चाहती है। अध्यादेश में दिल्ली के मुख्य सचिव को मंत्रिमंडल से ऊपर रखा गया है। अधिकारियों को मंत्रियों के फैसले खारिज करने का अधिकार दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की बैठक से कुछ दिन पहले उन्हें एक अधिकारी के निलंबन के संबंध में एक फाइल मिली थी। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ सवाल पूछे लेकिन फाइल कभी मेरे पास वापस नहीं आई। फाइल उपराज्यपाल को भेज दी गई और अधिकारी को यह कहते हुए निलंबित कर दिया गया कि 2 सदस्यों (एनसीसीएसए के) ने मंजूरी दे दी है। एनसीसीएसए बेकार है। हम सभी मामलों को उच्चतम न्यायालय ले जाएंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Cough Syrup Row : सिरप के ब्लैक लिस्ट होते ही एक्शन में सरकार, 71 दवा कंपनियों को नोटिस और 18 को बंद करने का आदेश