Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CAG की रिपोर्ट पर केजरीवाल बोले, AAP की ईमानदारी से उड़ी विरोधियों की नींद

हमें फॉलो करें CAG की रिपोर्ट पर केजरीवाल बोले, AAP की ईमानदारी से उड़ी विरोधियों की नींद
, बुधवार, 6 जुलाई 2022 (12:50 IST)
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैग की दिल्ली सरकार को लाभ में बताने वाली एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बुधवार को कहा कि आंकड़े उसकी ईमानदारी का सबसे बड़ा सबूत हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की ईमानदारी ने विरोधियों की नींद उड़ा दी है।
 
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की मंगलवार को विधानसभा में रखी रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली सरकार के पास 2015-16 से 2019-20 तक अतिरिक्त राजस्व था।
 
हालांकि, उसने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार राजस्व अधिशेष इसलिए बनाए रख पाई क्योंकि उसके कर्मचारियों की पेंशन का खर्च केंद्र सरकार वहन करती है और दिल्ली पुलिस का खर्च केंद्रीय गृह मंत्रालय उठाता है।
 
केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'यह कैग की रिपोर्ट है। इन्होंने कहा है कि दिल्ली में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से दिल्ली सरकार फायदे में चल रही है। यह आप सरकार की ईमानदारी का सबसे बड़ा सबूत है। इसी ईमानदारी ने हमारे विरोधियों की नींद उड़ा रखी है।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Realme के इस स्मार्टफोन ने जीता सबका दिल, 50-50 MP के कैमरे के साथ मिलेगी 100W की चार्जिंग