शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बुधवार को बादल फटने की घटना से हड़कंप मच गया। भारी बारिश से अचानक आई बाढ़ में कम से कम 4 लोगों के बह जाने की आशंका है।
उन्होंने कुल्लू जिला आपात अभियान केंद्र से मिली सूचना के हवाले से बताया कि चल्लाल पंचायत के छोझ गांव में सुबह करीब 6 बजे बादल फटने के बाद से 4 से छह लोग लापता हैं। अचानक आई बाढ़ में कम से कम 5 मवेशी बह गए।
बादल फटने के चलते कुछ घर भी इसकी चपेट में आ गए हैं। गांव की ओर जाने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बचाव दलों को घटनास्थल पर भेजा गया है लेकिन वे भूस्खलन के कारण बीच रास्ते में फंस गए हैं।
वहीं, देर रात हुई बारिश से राजधानी शिमला के ढली टनल के पास भी भूस्खलन में एक महिला की मौत हो गई जबकि 2 अन्य घायल हुए हैं।