Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मां की पेंटिंग देखकर PM मोदी ने रुकवाया काफिला, बेटी के सिर पर हाथ रखकर दिया आशीर्वाद (वीडियो)

हमें फॉलो करें मां की पेंटिंग देखकर PM मोदी ने रुकवाया काफिला, बेटी के सिर पर हाथ रखकर दिया आशीर्वाद (वीडियो)
, मंगलवार, 31 मई 2022 (16:52 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) पहुंचे। एक रोड शो के दौरान उन्हें एक लड़की के हाथ में अपनी मां हीरा बा (Hira Ba) की पेंटिंग दिखाई दी।
 
पेंटिंग देख उन्होंने अपना काफिला रुकवा दिया। पीएम मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स इसे खूब शेयर कर रहे हैं। 
 
प्रधानमंत्री को कार से उतरता देख सुरक्षाकर्मी बेहद अलर्ट हो गए। कार से उतरकर प्रधानमंत्री मोदी उस लड़की के पास पहुंचे और पेंटिंग का गिफ्ट स्वीकार करते हुए उसके सिर पर आशीर्वाद का हाथ भी रखा। प्रधानमंत्री ने उस लड़की से नाम भी पूछा। 
प्रधानमंत्री के यह पूछने पर कि आप कहां रहती हो तो लड़की ने बताया कि शिमला में ही रहती हूं। यह पूछने पर कि क्‍या आपने यह पेंटिंग खुद बनाई है तो उन्होंने हां में जवाब दिया। लड़की ने यह भी कहा कि उसने प्रधानमंत्री की भी पेटिंग बनाई है, लेकिन ला नहीं सकी। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोई बात नहीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिश्तेदार से चलवाई ट्रेन, यात्रियों की जान डाली जोखिम में