Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जेल जाने से पहले भावुक हुए केजरीवाल, सता रही है मां की चिंता

हमें फॉलो करें जेल जाने से पहले भावुक हुए केजरीवाल, सता रही है मां की चिंता

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 31 मई 2024 (15:34 IST)
Kejriwal will surrender on June 2 : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को कहा कि वे 2 जून को आत्मसमर्पण करेंगे और अगर जेल में उन्हें प्रताड़ित किया गया तब भी वे झुकेंगे नहीं। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि मैंने आपको अपना परिवार मानकर ख़्याल रखा। मेरी मां बहुत बीमार रहती हैं उनका ख्‍याल रखना। मुझे जेल में उनकी बहुत चिंता होती है।

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) में प्रचार के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत प्रदान की थी। जेल से रिहा होने के बाद केजरीवाल ने उत्तरप्रदेश, पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार किया था।

 
मुझे 2 जून को आत्मसमर्पण करना है : मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि मुझे 2 जून को आत्मसमर्पण करना है और मुझे नहीं पता कि इस बार मैं कितने दिन जेल में रहूंगा? मैं इस देश को तानाशाही से बचाने के लिए जेल जा रहा हूं और मुझे इस पर गर्व है।

 
उन्होंने मुझे तोड़ने की कोशिश की : केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मुझे (मनोबल) तोड़ने की कोशिश की। जब मैं जेल में था तब मेरी दवाई रोक दी गई। गिरफ्तार किए जाने के बाद मेरा वजन 6 किलोग्राम कम हो गया। जब मुझे गिरफ्तार किया गया तो मेरा वजन 70 किलोग्राम था। जेल से बाहर आने के बाद भी मेरा वजन नहीं बढ़ा। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने उन्हें कई टेस्ट कराने की सलाह दी है और उन्हें लगता है कि यह किसी बीमारी का संकेत हो सकता है।
 
केजरीवाल ने कहा कि वे रविवार दोपहर करीब 3 बजे अपने आवास से निकलकर तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करेंगे। वे मुझे और परेशान करने की कोशिश करेंगे लेकिन मैं झुकूंगा नहीं। जेल वापस जाने के बाद मुझे आपकी (लोगों की) चिंता होगी। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपकी सेवाएं बंद नहीं होंगी। मैं जल्द ही अपनी माताओं और बहनों को 1,000 रुपए देना शुरू करूंगा। केजरीवाल महिलाओं के लिए 1,000 रुपए महीना सम्मान राशि देने की योजना का जिक्र कर रहे थे।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम के 9 जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर, 2 लाख से अधिक लोग प्रभावित