Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीएम मोदी से बोले ओवैसी, केवल घुसकर मारो मत, उनके घर में घुसकर बैठ जाओ

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान से सख्त नाराज है ओवैसी, पीएम नरेंद्र मोदी से की बड़ी अपील

Advertiesment
हमें फॉलो करें asaduddin owaisi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 2 मई 2025 (12:13 IST)
Asaduddin Owasi news in hindi : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस बार उनके घर में घुसकर मारो मत, उनके घर में घुसकर बैठ जाओ। ALSO READ: अग्‍नि का ताप नहीं सह पाएगा पाकिस्‍तान, हमारी 2000 किमी तक है रेंज, इस प्‍लान से घर में घुसकर मारेगा भारत
 
पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान पर जमकर निशाना साध रहे ओवैसी ने कहा कि इस बार उनके घर में घुसकर मारो मत, उनके घर में घुसकर बैठ जाओ। उन्होंने दावा किया कि पठानकोट हमले के बाद भी हमारे पास मौका था कि हम लांचिंग पैड या उस जगह कब्जा कर लेते जहां से आतंकी आते हैं। 
 
ओवैसी ने एक सवाल के जवाब में सीमा हैदर का जिक्र करते हुए कहा कि अरे वो छोड़ दो भाई। वो जो बच्ची आकर बैठ गई है, उसको आप लोग नहीं पूछ नहीं रहे हैं। क्या किस्सा है वो, आप लोगों को उससे बड़ी मोहब्बत हो गई है। ALSO READ: भारत कैसे दे पहलगाम आतंकी हमले का जवाब, क्या बोले अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति वेंस?
 
इससे पहले ओवैसी ने पाकिस्तानी नेताओं की परमाणु बम की धमकियों खारिज करते हुए कहा था कि पाकिस्तान भारत से आधी सदी पीछे है। आपके देश का बजट हमारे सैन्य बजट के बराबर भी नहीं है। उन्हें याद रखना चाहिए कि अगर वे किसी दूसरे देश में निर्दोष लोगों को मारेंगे तो कोई भी चुप नहीं रहेगा।
 
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकियों के साथ ही पाकिस्तान पर भी नकेल कसी है। सिंधु जल संधि रोकने, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने, पाकिस्तानी एयर स्पेस बंद करने समेत कई बड़े कदम उठाए गए हैं।  
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: दिल्ली में भारी बारिश, 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित