Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CAA और NRC के खिलाफ हैं तो घरों के बाहर फहराए तिरंगा : असदुद्दीन ओवैसी

हमें फॉलो करें CAA और NRC के खिलाफ हैं तो घरों के बाहर फहराए तिरंगा : असदुद्दीन ओवैसी
, रविवार, 22 दिसंबर 2019 (10:42 IST)
हैदराबाद। एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने संशोधित नागरिकता काननू (CAA) को काला कानून बताया है। हैदराबाद के दारुस्सलाम में एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि अगर आप लोग नागरिकता कानून (CAA) और NRC के विरोध में हैं, तो अपने-अपने घरों के बाहर तिरंगा फहराएं। ओवैसी ने कहा कि यह कानून केवल मुसलमानों के लिए नहीं बल्कि सभी भारतीयों के लिए चिंता का विषय है और कानून के खिलाफ लगातार संघर्ष करना होगा।
 
ओवैसी ने कहा कि मैं क्यों कतार में खड़ा रहूं और साबित करूं कि मैं भारतीय हूं। मैंने इस धरती पर जन्म लिया है। मैं (भारत का) नागरिक हूं। सभी 100 करोड़ भारतीयों को कतारों में खड़ा होना पड़ेगा (नागरिकता का प्रमाण दिखाने के लिए)। यह केवल मुसलमानों का मुद्दा नहीं है बल्कि यह सभी भारतीयों के लिए चिंता का विषय है। मैं ‘मोदी भक्तों’ से भी यह कह रहा हूं। तुम्हें भी कतारों में खड़ा होना होगा और दस्तावेज लाने होंगे।’
 
दारुस्सलाम में विभिन्न मुस्लिम समूहों की संस्था ‘यूनाईटेड मुस्लिम एक्शन कमेटी’ द्वारा आयोजित एक बैठक में ओवैसी ने कहा कि भारतीय मुसलमानों ने बंटवारे के समय ‘‘जिन्ना के दो राष्ट्र के सिद्धांत’’ को नकारते हुए भारत में रहने का निर्णय लिया था। भाजपा के कई मुस्लिम राष्ट्र होने के दावे पर उन्होंने कहा कि हमारा उनसे क्या लेना-देना है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे केवल भारत की चिंता है...केवल भारत और केवल भारत से प्यार है। (आप कहते हैं) बहुत सारे मुस्लिम राष्ट्र हैं। आप वहां चले जाएं। मुझे क्यों कह रहे हैं।
 
ओवैसी ने कहा कि मैं अपनी इच्छा और जन्म से भारतीय हूं... अगर आप गोली चलाना चाहते हैं, चलाइए। आपकी गोलियां खत्म हो जाएंगी लेकिन भारत के लिए मेरा प्यार खत्म नहीं होगा। हमारी कोशिश देश को मारने की नहीं बल्कि बचाने की है। उन्होंने कहा कि (आजादी के) 70 वर्ष बाद भी सम्मान के लिए मुसलमानों की लड़ाई अपमान की बात है।
 
ओवैसी ने कहा कि हमारा अभियान संविधान को ‘बचाने’ के लिए है। हम सभी भारतीयों से अपील करते हैं, जो CAA और NRC के खिलाफ हैं, रविवार को अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं जो ‘फासीवादी ताकतों’ के खिलाफ संदेश दे और कहे कि यह एक ऐसे व्यक्ति का घर है जिसे देश से प्यार है।
 
संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हुए उन्होंने साथियों से उसे दोहराने को कहा और साथ ही किसी तरह की हिंसा में शामिल ना होने की अपील की। इस बैठक में हजारों लोग शामिल हुए, जिसकी शुरुआत राष्ट्रगान से हुई और समापन आधी रात को ओवैसी के भाषण के साथ हुआ। आयशा रैना और लबेदा फरजाना और असम के मानवाधिकार कार्यकर्ता अमन वदूद जैसी हस्तियों ने भी इस बैठक में अपनी बात रखी। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

DGM के घर लोकायुक्त छापे में मिले सिर्फ 991 नकद, चाय पिलाकर किया विदा