Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

असदुद्दीन ओवैसी ने महिला आरक्षण बिल का किया विरोध, सरकार पर लगाया यह आरोप...

हमें फॉलो करें Asaduddin Owaisi
नई दिल्ली , बुधवार, 20 सितम्बर 2023 (17:43 IST)
Women's Reservation Bill : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को लोकसभा में महिला आरक्षण से संबंधित विधेयक का विरोध किया और आरोप लगाया कि सरकार संसद में सिर्फ 'सवर्ण महिलाओं' का प्रतिनिधित्व बढ़ाना चाहती है तथा उसे अन्य पिछड़े वर्गों (OBC) एवं मुस्लिम समुदाय की महिलाओं की चिंता नहीं है।
 
लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित करने के प्रावधान वाले ‘संविधान (एक सौ अट्ठाईसवां संशोधन) विधेयक, 2023’ पर निचले सदन में चर्चा में भाग लेते हुए उन्होंने यह दावा भी किया कि यह विधेयक समावेशी नहीं है और यह कुछ खास लोगों के लिए है।
 
उन्होंने सवाल किया कि ओबीसी और मुस्लिम समुदायों के लिए आरक्षण का प्रावधान क्यों नहीं किया गया? ओवैसी के अनुसार, संसद में ओबीसी और मुस्लिम महिलाओं का प्रतिनिधित्व बहुत कम है। उनका कहना था, प्रधानमंत्री ओबीसी हैं, लेकिन आज सदन में ओबीसी समुदाय का प्रतिनिधित्व महज 20 प्रतिशत है।
 
उन्होंने आरोप लगाया, मोदी सरकार चाहती है कि संसद में सवर्ण महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़े, ओबीसी और मुस्लिम महिलाओं का प्रतिनिधित्व नहीं बढ़े। सरकार चाहती है कि संसद में बड़े लोग प्रवेश करें, वह नहीं चाहती कि छोटे लोग इस संसद में प्रवेश करें। ओवैसी ने इस विधेयक को 'चुनावी स्टंट' भी करार दिया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला सांसदों की ज्‍यादा संख्या वाले इन देशों में ऐसी है आरक्षण व्यवस्था...