Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओवैसी का 'भगवा' अवतार, सोशल मीडिया पर वाइरल हुई तस्वीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओवैसी का 'भगवा' अवतार, सोशल मीडिया पर वाइरल हुई तस्वीर
बेंगलुरु , गुरुवार, 10 मई 2018 (10:32 IST)
बेंगलुरु। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक चुनाव में एक रैली को संबोधित करते हुए भगवा पगड़ी पहनकर सबको चौंका दिया।
 
जेडीएस के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे ओवैसी के इस रूप पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। देखते ओवैसी की साफे वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल गई।
 
इस्लाम से जुड़े हर सियासी मुद्दे पर अपने ओवैसी के बयानों को आधिकारिक मान्यता मिलती रही है। उनके ताजा रूप ने हर किसी को चौंकाया है। चुनावी रैलियों में ओवैसी के निशाने पर मुख्यतौर पर सत्ताधारी कांग्रेस है लेकिन साथ में वह भाजपा पर भी लगातार हमले कर रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान होना है। मतगणना 15 मई को की जाएगी। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है लेकिन जेडीएस यहां किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डीयू की परीक्षा में हिस्‍सा नहीं ले सकेंगे 450 छात्र