Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सब इंस्‍पेक्‍टर ने लगा दी जान की बाजी, बचा लिया दिव्‍यांग को, सीएम योगी ने ये दिया इनाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें सब इंस्‍पेक्‍टर ने लगा दी जान की बाजी, बचा लिया दिव्‍यांग को, सीएम योगी ने ये दिया इनाम
, सोमवार, 21 जून 2021 (12:23 IST)
अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक जबांज सब इंस्पेक्टर का नाम और साहस सोशल मीड‍िया में चर्चा में है। उसने पुलिस महकमे का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।

दरअसल, सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने जान की बाजी लगाकर गंगनहर में डूब रहे एक दिव्यांग व्यक्ति की जान बचाई है। दारोगा के इस काम की हर कोई तारीफ कर रहा है। इंस्‍पेक्‍टर को सम्‍मानित करने के लिए सोमवार को योगी सरकार ने 50 हजार रुपये इनाम का ऐलान किया।

उधर, अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सब इंस्पेक्टर आशीष को प्रशस्ति पत्र और 25000 रुपए प्रोत्साहन राशि स्वीकृत किए जाने की घोषणा की है।

मामला अलीगढ़ के थाना दादों इलाके की है। आशीष कुमार दादों क्षेत्र की पुलिस चौकी पर तैनात हैं। रविवार को एक दिव्यांग व्यक्ति गंगनहर में डूबने लगा था। वह नहर के बीचोंबीच चला गया था और मदद की गुहार लगा रहा था। मौके पर तमाम लोग मौजूद थे, लेकिन पानी में कूदने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पा रहा था। इतने में किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।

सूचना मिलते ही दारोगा आशीष कुमार सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में छलांग लगा दी। दारोगा आशीष कुमार ने नहर में डूब रहे व्यक्ति को बचा लिया। इसके बाद दारोगा को वहीं हैंडपंप के पानी से नहलाया गया। उनकी वर्दी और शरीर पर लगी मिट्टी को साफ किया गया। मौके पर मौजूद हर शख्स ने दारोगा के इस काम की जमकर तारीफ की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Coronavirus: देश में बीते 24 घंटे में मिले 53 हजार नए केस, 77 हजार हुए ठीक, रिकवरी रेट 96.36 प्रतिशत