Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आशीष कुंद्रा होंगे मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, एसबी शशांक का लेंगे स्थान

हमें फॉलो करें आशीष कुंद्रा होंगे मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, एसबी शशांक का लेंगे स्थान
, गुरुवार, 15 नवंबर 2018 (14:57 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आशीष कुंद्रा को मिजोरम का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। कुंद्रा मौजूदा सीईओ एसबी शशांक का स्थान लेंगे। आगामी 28 नवंबर को मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।


आयोग के सचिव बीसी पात्रा द्वारा जारी अधिसूचना में मिजोरम सरकार के परामर्श पर कुंद्रा को तत्काल प्रभाव से राज्य का सीईओ नियुक्ति किए जाने की जानकारी दी गई है। उल्लेखनीय है कि त्रिपुरा के पुनर्वास केन्द्रों में रह रहे मिजोरम के ब्रू समुदाय के मतदाताओं को त्रिपुरा से ही मताधिकार का इस्तेमाल करने की शशांक द्वारा पैरवी करने के मामले में उपजे विवाद के बाद आयोग ने नए सीईओ की नियुक्ति का फैसला किया है।

मिजोरम के सामाजिक संगठनों ने शशांक के विरोध में मुहिम तेज कर आयोग से उन्हें पद से हटाने की मांग की थी। आयोग ने मिजोरम सरकार से नए सीईओ की तैनाती के लिए संभावित नामों की सूची देने को कहा था। राज्य सरकार के सुझाव पर आयोग ने जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत प्राप्त अधिकारों का उपयोग करते हुए कुंद्रा की नियुक्ति की है।

इसके लिए जारी अधिसूचना में आयोग ने स्पष्ट किया है कि कुंद्रा बतौर सीईओ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करने के दौरान मिजोरम सरकार के निर्वाचन विभाग के सचिव पद के प्रभार के अलावा कोई अन्य कार्यभार ग्रहण नहीं करेंगे। इस बीच आयोग ने शशांक को अग्रिम आदेश तक चुनाव आयोग से संबद्ध रहने के लिए कहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी की पुलिस खिला रही है जुआ, कर रही है खुलेआम वसूली (वीडियो)