Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इसरो की योजना, जनवरी 2019 से पहले 10 मिशन करेगी पूरे

Advertiesment
हमें फॉलो करें इसरो की योजना, जनवरी 2019 से पहले 10 मिशन करेगी पूरे
, गुरुवार, 15 नवंबर 2018 (11:39 IST)
श्रीहरिकोटा/ आंध्र प्रदेश। नया साल शुरू होने से पहले इसरो का व्यस्त कार्यक्रम है और अंतरिक्ष एजेंसी प्रमुख केके सिवन ने बुधवार को कहा कि उनकी योजना जनवरी 2019 से पहले 10 मिशन पूरे करने की है।


उन्होंने कहा कि इन मिशनों के बाद जनवरी में इसरो चंद्रयान-द्वितीय मिशन शुरू करेगा जो जीएसएलवी-एमके3 यान का पहला परिचालन मिशन होगा। जीएसएलवी-एमकेआई3-डी 2 यान के सफल प्रक्षेपण के बाद उन्होंने कहा, हमें जनवरी से पहले 10 मिशन पूरे करने हैं। इस यान के जरिए बुधवार को संचार उपग्रह जीसैट-29 का सफल प्रक्षेपण किया गया।

उन्होंने कहा, इन मिशनों में छह उपग्रह मिशन हैं जबकि चार प्रक्षेपण यान मिशन हैं। निश्चित तौर पर हमारे सामने बहुत बड़ा कार्य है। उनके अनुसार बुधवार के प्रक्षेपण के बाद भारत के सबसे भारी लांचर ने अपनी विकास उड़ानें पूरी कर ली हैं और वह इसरो के लांचरों के परिचालन समूह में शामिल हो रहा है।

उन्होंने कहा कि जीएसएटी-29 उपग्रह से भारत के दूरदराज के स्थानों, विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत संचार नेटवर्क में मदद मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमित शाह आज से मध्यप्रदेश में भरेंगे चुनावी हुंकार, शुक्रवार से पीएम मोदी संभालेंगे मैदान