Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अपने घर की डायनिंग टेबल पर अशनीर ग्रोवर ने खर्च किए 10 करोड़ रुपए, Shark Tank में इस वजह से रहते हैं चर्चा में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Ashneer Grover spent 10 crores on the dining table of his house
, शनिवार, 12 मार्च 2022 (13:32 IST)
कहते हैं अमीर लोगों की कई तरह की सनकें होती हैं, हालांकि उसके लिए उन्‍हें काफी धन भी खर्च करना पडता है। लेकिन शॉर्क टैंक इंडिया के जजेस में से एक अशनीर ग्रोवर ने तो कमाल ही कर दिया।

दरअसल, 'शार्क टैंक इंडिया' के जज और 'भारत पे' के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर पिछले कुछ वक्त से सुर्खियों में बने हुए हैं। अशनीर ग्रोवर की कंपनी के साथ उनका विवाद चल रहा था जिसके बाद पिछले दिनों उन्होंने अपनी पोजीशन से रिजाइन कर दिया है।

अशनीर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर एक आलीशान जिंदगी जीते हैं, हालांकि ज्यादातर फैंस को अभी उनकी लाइफस्टाइल के बारे में बहुत जानकारी नहीं है।

अशनीर के गुस्से के बारे में तो फैंस जानते हैं लेकिन क्या आप उनसे जुड़े विवादों और उनकी रॉयल जिंदगी के बारे में जानते हैं? ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ वक्त में ही अशनीर और उनकी पत्नी माधुरी ने अपनी एक लग्जरी प्रॉपर्टी को रिनोवेट करवाया है।

उन्होंने एक Porsche कार भी खरीदी है। अशनीर ने कंपनी के कुछ लोगों के साथ बातचीत में बताया था कि उन्होंने अपने डाइनिंग टेबल पर ही तकरीबन 9 करोड़ 93 लाख रुपये खर्च कर दिए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

EPFO का 4 करोड़ कर्मचारियों को बड़ा झटका, ब्याज दर घटाकर 8.1 फीसदी करने का प्रस्ताव