Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अश्विनी लोहानी बने रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष

Advertiesment
हमें फॉलो करें अश्विनी लोहानी बने रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष
, बुधवार, 23 अगस्त 2017 (17:47 IST)
नई दिल्ली। चार दिन में दो रेल हादसों के बाद रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एके मित्तल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी को बुधवार को रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया।
 
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मित्तल की जगह लोहानी को रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। आधिकारिक नोट में कहा गया है कि रेल मंत्रालय को इस संबंध में आवश्यक सूचना दे दी गई है।
 
मित्तल को पिछले साल जुलाई में ही दो साल का सेवा विस्तार दिया गया था। भारतीय रेलवे की मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी लोहानी एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पदभार संभालने से पहले रेलवे में ही थे। वे भारतीय रेल के दिल्ली डिवीजन में डीआरएम रह चुके हैं। इसके अलावा वे राष्ट्रीय रेल संग्रहालय के निदेशक, रेल ऑल्टर्नेट फ्यूल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भी रहे हैं।
 
इस बीच रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने भी आज अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी उनसे प्रतीक्षा करने के लिए कहा है। तेजी से बदले घटनाक्रम की पृष्ठभूमि गत चार दिन में दो रेल दुर्घटनाओं से तैयार हुई। गत शनिवार को हुए पहले हादसे में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण 23 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। 
 
इसके बाद रेलवे बोर्ड के सदस्य (इंजीनियरिंग), उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक और दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक को गत रविवार को छुट्टी पर भेज दिया गया था तथा उत्तर रेलवे के मुख्य ट्रैक इंजीनियर का तबादला करने के साथ ही चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था। दूसरी दुर्घटना में आज तड़के उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक डंपर से टकराने के बाद कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए। हादसे में 78 यात्री घायल हो गए। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने की इस्तीफे की पेशकश