Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रेल मंत्री ने संसद में बताया, हर रेल यात्री को मिलती है कितनी सब्सिडी

हमें फॉलो करें रेल मंत्री ने संसद में बताया, हर रेल यात्री को मिलती है कितनी सब्सिडी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 4 दिसंबर 2024 (11:56 IST)
subsidy to train passengers : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को संसद में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में बताया कि हर रेल यात्री को यात्रा टिकट पर कितनी सब्सिडी मिलती है। उन्होंने कहा कि देश में हर रेल यात्री को यात्रा टिकट पर 46 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है।
 
उन्होंने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह भी कहा कि रेल मंत्रालय यात्रियों के लिए सब्सिडी पर हर साल 56,993 करोड़ रुपए की राशि खर्च करता है।
 
बुजुर्गों और मान्यताप्राप्त पत्रकारों को पहले मिलने वाली सब्सिडी की बहाली की संभावना के बारे में पूछे जाने पर वैष्णव ने कहा कि भारत सरकार की ओर से यात्रियों को कुल सब्सिडी 56,993 करोड़ रुपये की दी जाती है। हर 100 रुपये की यात्रा सेवा की कीमत 54 रुपये ली जाती है। सभी श्रेणियों के यात्रियों को 46 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है।
 
वैष्णव ने एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह भी कहा कि जिस तरह से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में सड़कों से पूरे देश को जोड़ा गया था, उसी तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के छोटे और मझोले रेलवे स्टेशनों का विकास किया जा रहा है।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विदेशी पूंजी प्रवाह से सेंसेक्स 81,000 के पार, निफ्टी भी 190 अंक चढ़ा