Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

धरती को बड़ा खतरा, साल के अंत में अंतरिक्ष से आ रही है आफत, एटम बम से ज्यादा खतरनाक...

धरती की ओर आ रहा यह एस्टेरॉयड 2018 एएच 190 मीटर लंबा यानी 623 फुट लंबा है।

Advertiesment
हमें फॉलो करें धरती को बड़ा खतरा, साल के अंत में अंतरिक्ष से आ रही है आफत, एटम बम से ज्यादा खतरनाक...
, शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021 (16:59 IST)
नई दिल्ली। एक बार फिर दुनिया खतरे में है। दरअसल, अंतरिक्ष से धरती की ओर एक आफत बढ़ रही है, जो कि एटम बम से भी ज्यादा तबाही मचा सकती है। हालांकि इस तरह का खतरा 2018 में भी सामने आया था, जब एक एस्टेरॉयड पृथ्वी के काफी निकट से गुजरा था। 
 
नासा (NASA) के एस्टेरॉयड ट्रैकर ने गणना की है कि एस्टेरॉयड 2018 एएच (Asteroid 2018 AH) की लंबाई कुतुबमीनार से भी ढाई गुना अधिक है। धरती की ओर आ रहा यह एस्टेरॉयड 2018 एएच 190 मीटर लंबा यानी 623 फुट लंबा है।
 
माना जा रहा है कि अगर यह जमीन पर कहीं गिरता है या टकराता है तो एटम बम से भी ज्यादा तबाही मचा सकता है। जानकारी के अनुसार यह आफत इससे पहले साल 2018 में भी धरती के काफी करीब से गुजरी थी। 
 
हाल ही में NASA के एस्टेरॉयड ट्रैकर के अनुसार यह एस्टेरॉयड 27 दिसंबर 2021 को धरती के पास से गुजरेगा। हालांकि इसके धरती से टकराने की आशंका नहीं के बराबर है, लेकिन यदि यह कहीं भी धरती से टकराता है तो हिरोशिमा-नागासाकी पर गिरे परमाणु बम से ज्यादा तबाही मचा सकता है। 
 
ऐसा अनुमान है कि एस्टेरॉयड 2018 एएच (Asteroid 2018 AH) धरती से करीब 45 लाख किलोमीटर दूर से निकलेगा। चूंकि यह दूरी बहुत ज्यादा है इसलिए खतरा नहीं के बराबर है, लेकिन अगर इसकी डिग्री में अंतर आता है या फिर यह दिशा बदलता है तो खतरा बढ़ सकता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजरीवाल का दावा, CCTV कैमरे के मामले में लंदन, वॉशिंगटन व पेरिस से भी आगे निकली दिल्ली