Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पोस्टमार्टम के बाद कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाए जाएंगे अतीक और अशरफ

हमें फॉलो करें पोस्टमार्टम के बाद कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाए जाएंगे अतीक और अशरफ
, रविवार, 16 अप्रैल 2023 (11:31 IST)
प्रयागराज। गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ के शवों का पोस्टमार्टम शुरू करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय प्रशासन के निर्देशों का इंतजार कर रहा है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद बेटे असद की तरह ही अतीक और अशरफ को भी प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। यहां दोनों की कब्र खोदी जा रही है। यहां सुरक्षा के लिए RAF जवानों की तैनाती की गई है।
 
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच का आदेश देते हुए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के गठन के निर्देश दिए हैं। वहीं, घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
 
अतीक (60) और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब पुलिस दोनों को चिकित्सा जांच के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी। इस दोहरे हत्या का एक वीडियो सार्वजनिक हुआ है, जिसमें तीन हमलावर दोनों भाइयों को गोली मारते नजर आ रहे हैं और गोली लगते ही दोनों जमीन पर गिर जाते हैं। गोलियों से छलनी दोनों के शवों को घटनास्थल से ले जाया गया। इस सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में तनाव है।
 
इस बीच प्रयागराज के शाहगंज थाने में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों आरोपितों बांदा के रहने वाले लवलेश तिवारी, हमीरपुर निवासी सनी सिंह और कासगंज के रहने वाले अरुण मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई। 
 
अहमद और उसके भाई अशरफ को 2005 के उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में सुनवाई के लिए प्रयागराज लाया गया था।

झांसी में 13 अप्रैल को अहमद का बेटा असद और उसका एक साथी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे। असद का शव शनिवार सुबह प्रयागराज में कसारी मसारी कब्रिस्तान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दफनाया गया, जबकि उसके साथी गुलाम का शव शिवकुटी स्थित कब्रिस्तान में दफन किया गया। अतीक अपने बेटे की मिट्‍टी में शामिल नहीं हो पाया था। अब इसी क्रबिस्तान में उसे भी भाई अशरफ के साथ दफनाया जाएगा।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजघाट से CBI दफ्तर पहुंचे केजरीवाल, जताई गिरफ्तारी की आशंका (Live Updates)