Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

और कितनी बेवफा होंगी पत्‍नियां, अब सेल्‍फी के बहाने पति के कत्‍ल की कोशिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें husband murder

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 16 जुलाई 2025 (14:13 IST)
कर्नाटक में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां यादगिरी में एक पत्नी ने सेल्फी के बहाने पति को नदी पर धक्का दे दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि 2 महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी। पति अपनी पत्नी को लेने मायके गया था, वापसी के दौरान पत्नी ने गुरजापुर बैराज पुल पर रुकने की बात कही और सेल्फी लेने की इच्छा जताई। फिर पत्नी ने पति को नदी में धक्का दे दिया, लेकिन वहां राहगीरों ने पति को बचा लिया।

तातप्पा नाम के पति ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी ने फोटो खींचने के बहाने पुल के किनारे खड़ा होने के लिए कहा। जब वे पुल के किनारे खड़े थे, उनकी पत्नी गद्देमा ने अचानक उन्हें नदी में धकेल दिया।

तातप्पा ने बताया कि उसने मेरा फोन लिया और मुझे पुल के किनारे नदी की तरफ मुंह करके खड़े होकर फोटो खिंचवाने को कहा। उस पर भरोसा करके मैं पानी की तरफ मुंह करके खड़ा हो गया, तभी उसने मुझे जान से मारने की कोशिश में अचानक बहती नदी में धकेल दिया। बहते हुए किसी तरह नदी के बीचों-बीच एक पत्थर मेरी पकड़ में आया और पुल पर राहगीरों से मदद के लिए चिल्लाने लगा।

मायके छोड आया पत्‍नी को : पुल पर मौजूद राहगीरों ने उन्हें रस्सी के सहारे नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तातप्पा का दावा है कि लोगों ने तो उन्हें बचाया, लेकिन उनकी पत्नी ने उन्हें बचाने की कोई कोशिश नहीं की. तातप्पा का।कहना है कि उनकी पत्नी का इरादा उन्हें जान से मारने का था। घटना के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ दिया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। यह घटना यादगिर और रायचूर बॉर्डर पर हुई। इसलिए वीडियो वायरल होने पर रायचूर पुलिस ने दोनों को बयान दर्ज करने के लिए थाने बुलाया था। हालांकि, तातप्पा ने 12 जुलाई को रायचूर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से अपनी पत्नी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज करने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने घटना का वीडियो और तस्वीरें भी पुलिस को सौंपी हैं। दूसरी तरफ, उनकी पत्नी गद्देमा ने सभी आरोपों को खारिज किया है। 
Edited By: Navin Rangiyal 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रेलवे रिजर्वेशन व्यवस्था में फिर बदलाव, जानिए कितने लोगों को मिलेगा ट्रेन का वेटिंग टिकट