Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उपद्रवी यात्रियों से विमानन मंत्री परेशान, दे दिया यह कैसा बयान...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Aviation minister
नई दिल्ली , शनिवार, 17 जून 2017 (11:01 IST)
नई दिल्ली। उपद्रवी यात्रियों से निपटने के लिए नियमों को और सख्त बनाए जाने को लेकर टालमटोल पर नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि वह ज्योतिषी नहीं हैं। हालांकि उन्होंने जोर दिया कि सुरक्षा नियम सांसदों सहित सबके लिए समान हैं। सुत्रों के अनुसार, उड़ाने से पहले सांसदों के हंगामें की बढ़ती घटनाओं की वजह से मंत्री बेहद परेशान हैं। 
 
राजू से पूछा गया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हो, इसके लिए क्या वह कड़ा कानून लागू करेंगे, इस पर उन्होंने कहा, मैं कोई ज्योतिष नहीं करने जा रहा । मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो अनुमान लगाए। इसलिए मैं ज्योतिषी की भूमिका नहीं लेने  नहीं जा रहा हूं सवाल का जबाव कैसे दूं।
 
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को टीडीपी सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी ने देरी से पहुंचने पर हैदराबाद जाने वाले विमान में एयरलाइन द्वारा प्रवेश नहीं देने के बाद हवाई अड्डे पर जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं उन्होंने गुस्से में एक कर्मचारी को धक्का दिया तथा एक प्रिंटर को जमीन पर फेंक दिया। घटना से नाराज विमान कंपनियों ने उनके उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कतर संकट का असर, अमेरिकी मंत्री ने मैक्सिको दौरा रद्द किया