Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ज्योतिरादित्य सिंधिया का Facebook अकाउंट हुआ हैक, ग्वालियर में FIR

हमें फॉलो करें ज्योतिरादित्य सिंधिया का Facebook अकाउंट हुआ हैक, ग्वालियर में FIR
, गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (21:02 IST)
नई दिल्ली। भारत के नवनियुक्त उड्‍डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक अकाउंट (Facebook) बुधवार देर रात हैक हो गया। हैकरों ने सिंधिया वह वीडियो टाइमलाइन पर पोस्ट कर दिया, जिसमें वे मोदी की आलोचना कर रहे हैं। 
 
जानकारी के मुताबिक हैकरों ने सिंधिया के शपथ लेने के कुछ समय बाद उनका अकाउंट हैक कर उनकी टाइमलाइन पर कांग्रेस की तारीफ वाला वीडियो डाल दिया, जिसमें सिंधिया कांग्रेस की तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने मोदी के खिलाफ भी बयान दिए थे। 
 
ग्वालियर में शिकायत दर्ज : यह घटना रात 1 बजे के करीब की बताई जा रही है। पोस्ट वायरल होने के बाद सिंधिया की आईटी टीम हरकत में आ गई और वीडियो को रात में हटा दिया गया। एक्सपर्ट्‍स की टीम अभी यह जानने की कोशिश कर रही है आखिर सिंधिया का अकाउंट किसने हैक किया था। इस बीच, पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है जिन लोगों ने वीडियो और फोटो अपलोड किए थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तान की स्थिति पर है भारत की नजर, भारतीय मिशन कर रहे हैं काम...