Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रामनगरी में बोले राष्ट्रपति, 'रामकथा विश्वव्यापी और सबके हैं राम'

Advertiesment
हमें फॉलो करें रामनगरी में बोले राष्ट्रपति, 'रामकथा विश्वव्यापी और सबके हैं राम'
, रविवार, 29 अगस्त 2021 (13:38 IST)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ रविवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।

अयोध्या पहुंचने पर सीएम योगी ने अंग वस्त्र भेंट कर राज्यपाल रामनाथ कोविंद का राम नगरी में भव्य स्वागत किया। जिसके बाद राज्यपाल ने स्वागत कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्य को लेकर जानकारी भी ली। अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने पर स्टेशन परिसर के बाहर लगे सांस्कृतिक मंच पर लिल्ली घोड़ी नृत्य प्रदर्शन के जरिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया गया।

स्वागत की अगली कड़ी में बिरला धर्मशाला परिसर के सामने लगे मंच से सांस्कृतिक गीत के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय का स्वागत किया गया। स्वागत की कड़ी में राज्य सदन के सामने फरवाही लोक नृत्य के जरिए राज्यपाल का स्वागत किया गया। जिसके बाद राष्ट्रपति का काफिला मुख्य कार्यक्रम स्थल राम कथा पार्क के लिए रवाना हुआ. जहां राष्ट्रपति रामायण कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे

अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन से लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल राम कथा पार्क के बीच करीब 15 स्थानों पर राष्ट्रपति का स्वागत किया जाएगा। जिनमें से 8 स्थानों पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी। आज का यह कार्यक्रम इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा मौका आया है जब कोई राष्ट्रपति राम नगरी अयोध्या आ रहे हैं और राम लला का दर्शन कर रहे हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस परिसर में पहुंचकर रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरी अयोध्या को सील कर दिया गया है। अयोध्या में सिर्फ उन्हीं लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जा रही है जिनके पास अयोध्या में रहने का आधार कार्ड है। मुख्य मार्ग पर लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। कोविड प्रोटोकॉल के चलते मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मीडिया कर्मियों को जाने की अनुमति नहीं है। सूचना विभाग अपने माध्यम से सभी सूचनाएं तस्वीरें और वीडियो उपलब्ध कराएगा।

चारबाग स्टेशन से 35 मिनट की देरी से रवाना हुई प्रेसीडेंशियल ट्रेनजिस प्रेसीडेंशियल ट्रेन से प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद को रविवार सुबह चारबाग रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए जाना था। वह ट्रेन निर्धारित समय से लगभग 32 से 35 मिनट देरी से रवाना हुई। हालांकि ट्रेन के लेट होने की वजह कोई तकनीकी खराबी नहीं है, बल्कि राष्ट्रपति का चारबाग रेलवे स्टेशन पर देर से पहुंचना है।

सुबह 9:45 बजे राष्ट्रपति को लेकर प्रेसीडेंशियल ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए रवाना हो गई। 10:13 मिनट पर राष्ट्रपति की ट्रेन बाराबंकी स्टेशन को पार की। राष्ट्रपति अयोध्या में रामलला के दर्शन करने ट्रेन से गए हैं। शाम को उनकी इसी ट्रेन से वापसी होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ानों की आवाजाही पर 30 सितंबर तक रोक