Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PM Modi के Ram Mandir Trust के ऐलान से नाराज हुए Ayodhya के संत, बोले- संघर्ष को किया नजरअंदाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shri Ram Mandir
, गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (12:06 IST)
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का लोकसभा में ऐलान किया था, लेकिन मोदी के इस ऐलान के बाद अयोध्या के संत खुश नहीं हैं। टीवी खबरों के मुताबिक राम जन्मभूमि से जुड़े संतों का कहना है कि जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष किया, उन्हें ट्रस्ट में शामिल ही नहीं किया गया।

राम जन्मभूमि के न्यास अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने समाचार चैनल पर कहा कि हमने राम मंदिर के लिए हर लड़ाई लड़ी, राम मंदिर आंदोलन के लिए हमने पूरी जिंदगी लगा दी, लेकिन सरकार ने ऐसे लोगों को ही ट्रस्ट में जगह नहीं दी है। संतों का कहना है कि वे इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे।

इस मामले में दिगंबर अखाड़े के महंत सुरेश दास ने आज संतों की बैठक बुलाई है। बैठक में आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी। वहीं संतों का एक धड़ा ट्रस्ट में शामिल किए गए लोगों से खुश है। उनका कहना है कि राजनीति से नाता रखने वालों को ट्रस्ट में जगह नहीं दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मप्र : पिछले 1 वर्ष में 10 से ज्यादा मॉब लिंचिंग की घटनाएं, बच्चा चोर की अफवाह में उन्मादी भीड़ का शिकार बने मासूम लोग