अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में गर्भगृह की पहली शिला रखेंगे। सीएम योगी आज सुबह अयोध्या पहुंचे और हनुमानगढ़ी में हनुमान जी की पूजा की।
मुख्यमंत्री कुछ ही देर में राम जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगें, यहां पर वे 40 प्रकांड विद्वानों की मौजूदगी में भगवान के गर्भगृह स्थल पर पूजन करेंगे। इसके बाद गर्भगृह में शिलाएं लगाई जाएंगी। रामलला की जन्मस्थली पर बनने वाले गर्भ गृह का आकार 20 फीट चौड़ा और 20 फीट लंबा होगा।
यह मंदिर निर्माण का तीसरा चरण है। पहले चरण में सॉइल टेस्टिंग की गई थी, दूसरे चरण में मंदिर की नींव स्थापना का काम हुआ और तीसरे चरण में आज से पत्थर रखने का काम शुरू होगा।
अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति ने करीब 200 लोगों की सूची तैयार की गई है जो गर्भगृह की प्रथम शिलापूजन के दौरान परिसर में मौजूद रहेंगे। समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र भी मंगलवार की शाम अयोध्या पहुंच गए।
उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का भूमिपूजन किया था। मंदिर की नीं का काम पूरा हो गया है। अब गर्भगृह का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।