Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खुलासा! बाबा के इलाके में चलती थी अलग मुद्रा प्रणाली

हमें फॉलो करें खुलासा! बाबा के इलाके में चलती थी अलग मुद्रा प्रणाली
सिरसा , रविवार, 27 अगस्त 2017 (15:05 IST)
सिरसा। सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में पंथ प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के अनुयायी, जो वहां दुकानों का संचालन करते थे, वे ग्राहकों को छुट्टे देने के लिए अलग मुद्रा प्रणाली चलाते थे।
 
डेरा परिसर के भीतर और इर्द-गिर्द स्थित इन दुकानों पर नाम के प्रारंभ में ‘सच’ लिखा होता था। ग्राहक यदि भारतीय करंसी में खुल्ले नहीं दे पाते तो दुकानदार इनके बदले 5 और 10 रुपए के प्लास्टिक के सिक्के या टोकन उन्हें दिया करते थे। इन सिक्कों पर लिखा होता था- ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा, डेरा सच्चा सौदा सिरसा’। इनका इस्तेमाल ग्राहक बाद में ‘सच’ दुकानों से सामान खरीदने में कर सकते थे।
 
डेरा परिसर करीब 1,000 एकड़ इलाके में फैला है। इसकी अपनी टाउनशिप है, अपने स्कूल हैं, खेलगांव, अस्पताल और सिनेमा हॉल भी हैं। डेरा मुख्यालय के इर्द-गिर्द के दुकानदार ‘सच दुकानें’ चलाते थे उनके पास अलग-अलग कलर कोड के प्लास्टिक के सिक्के होते थे।
 
डेरा प्रमुख को सीबीआई अदालत द्वारा बलात्कार मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा मुख्यालय के इर्द-गिर्द हालात का जायजा लेने सिरसा पहुंचे कुछ संवाददाताओं को भी भारतीय करंसी के स्थान पर ऐसे प्लास्टिक के सिक्के दिए गए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जन-धन योजना की बचत है गरीबों की ताकत : मोदी