Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्‍या हरियाणा के राजनीतिक अखाड़े में उतरेंगे विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया, क्‍यों की राहुल गांधी से मुलाकात?

हमें फॉलो करें vinesh fogat rahul gandhi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 4 सितम्बर 2024 (12:34 IST)
हाल ही में ओलंपिक में डिसक्‍वालिफाई होने के बाद जमकर चर्चा में आई रेसलर विनेश फोगट और पहलवान बजरंग पूनिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सियासी हलकों में चर्चा तेज हो गई है।
चर्चा है कि क्‍या विनेश फोगट और बजरंग पूनिया कांग्रेस ज्‍वॉइन करेंगे। क्‍या वे हरियाणा से विधानसभा चुनाव के मैदान में उतर सकते हैं। दरअसल, हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) की तैयारियां हो रही हैं, ऐसे में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी बीच पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है। इस मुलाकात चुनाव के समय में हो रही है रही है इसलिए कहा जा रहा है कि बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को विधानसभा का टिकट मिल सकता है। दोनों पहलवान कांग्रेस की ओर से मैदान में उतर सकते हैं।

क्‍या है कयास : चुनाव के बीच ये कयास लगाए जा रहे थे कि विनेश को दादरी विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। इन चर्चाओं के बीच वह राहुल गांधी से मिलने पहुंची हैं। इस मुलाकात की फोटो कांग्रेस पार्टी ने अपने एक्स हैंडल से शेयर की है। इसके बाद दोनों पहलवानों का चुनाव के मैदान में उतरना तय माना जा रहा है। फोटो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात की चर्चा हो रही है।

बता दें कि विनेश फोगट हाल ही में रेसलिंग में डिसक्‍वालिफाई हो गई थीं। जिसके बाद पीमए मोदी ने उन्‍हें कॉल कर के निराश नहीं होने की बात कही थी। इसके पहले बृजभूषण सिंह शरण के यौन उत्‍पीडन के विरोध के मामले में विनेश फोगट ने कई अन्‍य पहलवानों के साथ दिल्‍ली में प्रदर्शन किया था। इस दौरान वे खूब चर्चा में आई थी।Edited by Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कंधार अपहरण पर पूजा कटारिया ने खोले कई राज, क्या है आईसी 814 से कनेक्शन?