Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में चल रहा बांस युद्ध, बांस मारकर ठूंस रहे लोग, इंदौर समेत कई स्‍टेशनों की ट्रेनों पर असर

Advertiesment
हमें फॉलो करें railway station

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 12 फ़रवरी 2025 (14:21 IST)
प्रयागराज में आयोजित कुंभ में जाने के लिए भारतीय लोगों की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है। भगदड़ की खबर हो या प्रयागराज की सीमाओं पर कई किलोमीटर लगे जाम की खबर हो। आम लोगों को इनकी कोई परवाह ही नहीं है, लोग अब भी ट्रेनों और अपने निजी वाहनों से प्रयागराज की तरफ कूच कर रहे हैं। स्‍थिति यह है कि एक दिन का सफर तीन-तीन दिनों में तय हो रहा है, बावजूद इसके लोगों के जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोग अपनी जान पर खेलकर सफर कर रहे हैं।
  • देरी से चल रही प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनें
  • टिकट कंफर्म होने के बाद भी नहीं घुस पा रहे कंपार्टमेंट में
बांस से ठूंस रहे लोग : अब जो सोशल मीडिया में तस्‍वीरें आ रही हैं, वे न सिर्फ हैरान करने वाली बल्‍कि बहुत चिंता में डालने वाली तस्‍वीरें हैं। सोशल मीडिया एक्‍स में सीमांचल एक्‍सप्रेस का एक वीडियो सामने आया है, बताया जा रहा है कि यह ट्रेन प्रयागराज जा रही है। इस ट्रेन में अब बांस युद्ध चल रहा है यानी लोगों को बांस मार मारकर ट्रेन के अंदर ठूंसने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि बुधवार को माघ पूर्णिमा के मौके पर लाखों श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं।

क्‍या है वायरल वीडियो में : साफ देखा जा सकता है कि यात्रियों से ठसाठस भरी इस ट्रेन में कहीं सांस तक लेने की जगह नहीं बची है। लेकिन जो लोग ट्रेन के बाहर हैं वे अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं। कोई खिड़की से तो कोई कहीं से अंदर जाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन इस बीच कुछ लोग ट्रेन की खिड़की में बांस डालकर लोगों को अंदर ठूंसने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उनके अंदर जाने की जगह बन सके। वीडियो में दिख रहा है कि बाहर खड़े लोग हाथों में बांस लेकर बेरहमी से लोगों को मार रहे हैं और अंदर धकेल रहे हैं। कई लोगों को बुरी तरह से लग रहा है, लेकिन बाहर के लोग बेरहमी ये हरकत करते नहीं चूक रहे हैं।
webdunia

भारतीय रेल का बांस युद्ध : सोशल मीडिया में कहा जा रहा है कि देख लो, यह है भारतीय रेल का ऐतिहासिक बांस युद्ध। ट्रेन में बैठे योद्धाओं और बैठने की कोशिश करते योद्धाओं के बीच ये युद्ध बिहार की तपोभूमि पर हुआ। दोनों ओर के योद्धाओं ने जुबानी तीर भी चलाए। इस दौरान कई यात्रियों के बीच जमकर विवाद हो रहे हैं। ऐसे में हर वक्‍त रेलवे स्‍टेशनों पर अनहोनी की आशंका बनी हुई है।

टिकट कन्‍फर्म, लेकिन सीट नहीं : इंदौर, भोपाल, नागपुर, जबलपुर समेत देश के कई राज्‍यों के शहरों से खबर आ रही है कि हालात यह है कि अब टिकट का कंफर्मेशन भी काम नहीं आ रहा है। जिन लोगों ने अपने टिकट कंफर्म करवा लिए वे अपने कम्‍पार्टमेंट में घुसकर सीट तक पहुंच ही नहीं पा रहे हैं। स्‍टेशनों पर भीड़ इतनी ज्‍यादा है कि ट्रेन आने पर दरवाजा खुलते ही लोगों का सैलाब अंदर घुस जाता है और जहां जगह मिलती है वहां कब्‍जा कर लेता है। थर्ड और सेकंड एसी की हालत जनरल डिब्‍बों की तरह हो गई है।

कई लोग कैंसल करवा रहे टिकट : प्रयागराज के आसपास के इलाकों में जाम और भीड़ की स्‍थिति को देखते हुए कई यात्री अपना रिजर्वेशन टिकट को कैंसल करवा रहे हैं। जिनके टिकट वेटिंग में हैं वो तो कैंसल कर ही रहे हैं, लेकिन जिनके टिकट कंफर्म हो गए थे, उन्‍होंने भी स्‍थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रयागराज जाने का अपना प्‍लान रद्द कर दिया है।
webdunia

प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें लेट : स्‍थिति यह है कि प्रयागराज  जाने वाली ट्रेनें लेट चल रही हैं। इंदौर से चलकर प्रयागराज जाने वाली इंदौर- प्रयागराज एक्‍सप्रेस बुधवार को 3 घंटे लेट चल रही है। जिसकी वजह से दूसरी ट्रेनों का टाइम टेबल भी प्रभावित हो रहा है। रतलाम मंडल रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि कुछ ट्रेनें प्रभावित हो रही है, लेकिन भीड़ बहुत ज्‍यादा है। हमने तीन ट्रेनों के अलावा एक स्‍पेशल ट्रेन भी चलाई है। स्‍टाफ के 54 कर्मचारियों को प्रयागराज भेजा गया है जो वहां स्‍टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए सेवाएं दे रहे हैं।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई पुलिस को मिला PM मोदी के विमान पर आतंकी हमले का अलर्ट, फूल गई थीं सबकी सांसें