बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से बोली बच्ची, बहुत बक बक करते हो
बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और एक छोटी सी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Baba Bageshwar Dhirendra Krishna Shashtri : बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और एक छोटी सी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में 3 वर्षीय बच्ची ने बातचीत करते हुए बाबा बागेश्वर को कहा कि तुम बहुत बक-बक करते हो। बच्ची का बात सुनकर बाबा हैरान रह गए। हालांकि वे अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
वायरल वीडियो में बद्रीनाथ धाम के महाराज बालक योगेश्वरदास की गोद में बैठी बच्ची धीरेन्द्र शास्त्री से बातचीत करती दिख रही है। इसी दौरान धीरेन्द्र शास्त्री उससे कहते हैं हमारी मर्जी। इस पर बच्ची पलट कर जवाब देते हुए कहती है तुम बक बक बहुत करते हो।
मासूम का जवाब सुनकर धीरेंद्र शास्त्री, महाराज बालक योगेश्वर दास समेत वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं। इसके बाद धीरेन्द्र शास्त्री ने बच्ची से कहा, झूठ मत बोलो तुम, जवाब में बच्ची कहती है, आप भी झूठ बोलते हो। यह सब दश्य देख वहां पास खड़े लोग भी जोर-जोर से ठहाका लगाने लगे। इसके बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री कहते हैं किसकी बिटिया है भाई बुलाओ जरा तो... इस पर बच्ची अपने पिता का नाम बताती है।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो महाकुंभ का है। इसी दरान बाबा बागेश्वर बद्रीनाथ दाम के महाराज बालक योगेश्वर दास से मिलने पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी इस मासूम से भी मुलाकात हुई थी।
धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा 26 फरवरी को 251 कन्या विवाह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भी शामिल होने की संभावना है। बाबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भेजा है।
edited by : Nrapendra Gupta