Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

10 सरकारी बैंकों के महाविलय का क्या होगा असर, जानिए 5 खास बातें

हमें फॉलो करें 10 सरकारी बैंकों के महाविलय का क्या होगा असर, जानिए 5 खास बातें

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 31 अगस्त 2019 (09:13 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 10 सरकारी बैंकों के महाविलय प्लान की घोषणा की। इस महाविलय के बाद देश में सरकारी बैंकों की संख्या मौजूदा 27 से घटकर 12 रह जाएगी। इस महाविलय का प्रभाव का प्रभाव पड़ेगा। इससे पूर्व 6 छोटे सरकारी बैंकों का भारतीय स्टेट बैंक में और विजया बैंक, देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में पहले ही विलय हो चुका है।

इन बैंकों का होगा विलय 
- पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक, 
- केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक
- इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक

1. पासबुक-चेकबुक में हो सकते हैं बदलाव :  सरकारी बैंकों के विलय से खाताधारकों का काम बढ़ जाएगा। बैंक के खाताधारकों के पासबुक, चेकबुक और एटीएम कार्ड को लेकर बड़े बदलाव हो सकते हैं। विलय के बाद खाताधारकों को नए चेकबुक, पासबुक, एटीएम कार्ड बनवाने पड़ सकते हैं। बैंक जो भी फैसले लेगा उसके बारे में ग्राहकों को पहले सूचित किया जाएगा। इसके लिए बैंक ग्राहकों को समय देगा ताकि ग्राहकों को नई पासबुक या चेकबुक मिल सके।
2. बदल सकता है आईएफएससी कोड : इन बैंकों की सभी शाखाओं के आईएफएससी कोड भविष्य में बदल सकते हैं। इसके बारे में बैंक जल्द घोषणा कर सकता है। आसपास की शाखाओं को भविष्य में आपस में जोड़ा या एक किया जा सकता है।
 
3. शिफ्ट हो सकते हैं बैंक लॉकर : विलय के बाद बैंक एक ही जगह की आसपास की शाखाओं को आपस में जोड़ता है या एक करता है तो लॉकर भी नई ब्रांच में शिफ्ट हो सकते हैं। इसके बारे में बैंक ग्राहकों को पहले से सूचित करेगा।
 
4. मिलेंगी बेहतर सुविधाएं : बैंकों के विलय होने से ग्राहकों को पहले से बेहतर फोन बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिल पाएगी। बैंकों के ब्रांच और एटीएम के बड़े नेटवर्क का फायदा ग्राहकों को मिलेगा।
 
5. भर्तियों पर पड़ सकता है असर : बैंकों का महाविलय होने से नजदीकी शाखाएं मर्ज होंगी, जिससे बैंक में होने वाली भर्तियों पर भी असर पड़ सकता है। हालांकि सरकार ने कहा कि बैंकों के महाविलय से नौकरियों पर कोई खास असर पड़ने वाला नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम के लिए NRC Final List का प्रकाशन आज, अटकी हैं 41 लाख लोगों की सांसें