Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अपने काम निपटा लें, बैंक कर्मचारी 30 मई से करेंगे 2 दिन की हड़ताल

हमें फॉलो करें अपने काम निपटा लें, बैंक कर्मचारी 30 मई से करेंगे 2 दिन की हड़ताल
, गुरुवार, 24 मई 2018 (21:47 IST)
मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने 30 मई से 2 दिन की हड़ताल की घोषणा की है। हड़ताल का आह्वान भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की वेतन में केवल 2 प्रतिशत की वृद्धि के विरोध में किया गया है।
 
 
वेतनवृद्धि को लेकर 5 मई 2018 को हुई बैठक में आईबीए ने 2 प्रतिशत वृद्धि की पेशकश की। बैठक में यह भी कहा गया कि अधिकारियों की मांग पर बातचीत केवल स्केल 3 तक के अधिकारियों तक सीमित होगी।
 
यूनाइटेड फोरम और बैंक यूनियंस के संयोजक देवीदास तुलजापुरकर ने यहां कहा कि यह एनपीए के एवज में किए गए प्रावधान के कारण है जिससे बैंकों को नुकसान हुआ और इसके लिए कोई बैंक कर्मचारी जिम्मेदार नहीं है। पिछले 2-3 साल में बैंक कर्मचारियों ने जनधन, नोटबंदी, मुद्रा तथा अटल पेंशन योजना समेत सरकार की प्रमुख योजनाओं को लागू करने के लिए दिन-रात काम किए। तुलजापुरकर ने कहा कि इन सबसे उन पर काम का काफी बोझ बढ़ा।
 
बैंक कर्मचारियों के पिछली वेतन समीक्षा में 15 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी। यह वेतन समीक्षा 1 नवंबर 2012 से 31 अक्टूबर 2017 के लिए था। यूएफबीयू 9 श्रमिक संगठनों का निकाय है। इसमें ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (एआईबीओसी), ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन (एआईबीईए) तथा नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तानाशाह किम के बयानों से नाराज अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मुलाकात रद्द की