Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 27 April 2025
webdunia

जल्द निपटा लें बैंकों से जुड़े जरूरी काम...वरना करना पड़ सकता है लंबा इंतजार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bank
, मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (10:03 IST)
अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे 20 दिसंबर तक निपटा लें, क्योंकि इसके लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। 21 दिसंबर से पांच दिनों तक बैंकों का काम प्रभावित होगा। इन 5 में से बैंक 2 दिन कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बंद रहेंगे तो एक दिन क्रिसमस की छुट्टी रहेगी। अन्य दो दिन शनिवार और रविवार रहने के कारण छुट्टी रहेगी। सिर्फ एक दिन 24 दिसंबर के दिन बैंक का काम होगा।


शुक्रवार 21 दिसंबर को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल रहेगी। इस कारण सभी सरकारी बैंकों में कामकाज ठप रहेगा। इसके अगले दिन यानी 22 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में छुट्टी रहेगी।
 
23 दिसंबर को रविवार के कारण छुट्टी रहेगी। 24 दिसंबर को सभी बैंकों में सामान्य रूप से कामकाज होगा। 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण सभी बैंकों में अवकाश रहेगा, जबकि 26 दिसंबर को बैंक कर्मचारियों की यूनाइटेड फोरम की हड़ताल के कारण सभी सरकारी बैंक बंद रहेंगे। 21 से 26 दिसंबर तक 6 दिन में से बैंक केवल एक दिन खुलेंगे। हालांकि हड़ताल वाले दिनों में प्राइवेट बैंकों में कामकाज होगा।

कर्मचारी क्यों कर रहे हैं हड़ताल : केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में बैंक कर्मचारियों के संगठनों ने 21 और 26 दिसंबर को हड़ताल का आह्वान किया है। यह कर्मचारी संगठन तीन बैंकों के विलय, वेतन वृद्धि, एनपीएस और पेंशन जैसी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।

बैंक कर्मचारियों ने केंद्र सरकार से 8 प्रतिशत वेतन वृद्धि की मांग रखी है, लेकिन सरकार ने इसे ठुकरा दिया है। बैंक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अड़े हैं। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि उनका वेतन सातवें वेतन आयोग के अनुसार किया जाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमलनाथ बोले- यूपी-बिहार वाले ले जाते हैं एमपी की नौकरियां, बेरोजगारी दूर करने के लिए उठाया यह कदम