Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ी खबर, 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें अपने जरूरी काम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bank Holidays
, गुरुवार, 31 मार्च 2022 (12:43 IST)
बैंकों के लिए नए वित्त वर्ष 2022-23 की शुरुआत छुट्टियों से होगी। 1 अप्रैल से लगातार 5 दिन तक बैंक बंद रहेंगे, जबकि पूरे अप्रैल महीने में 15 दिन तक बैंक बंद रहेंगे।अगर आपको भी अपने बैंक की ब्रांच में कोई काम है तो समय से निपटा लें नहीं तो लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

खबरों के अनुसार, अप्रैल 2022 में बैंकों में कुछ छुट्टियां होंगी, जबकि देशभर में कुछ बैंक छुट्टियां मनाई जाएंगी। इनमें से कुछ ऐसी भी हैं, जो देश के कुछ राज्यों या शहरों तक ही सीमित रहेंगी, क्योंकि इस महीने छुट्टियों की भरमार है यानी अप्रैल में आधे महीने ही बैंक खुले रहेंगे।

अप्रैल में गुड़ी पड़वा, सरहुल और बैसाखी जैसे त्योहार हैं तो कई जयंतियां भी हैं, जिनकी वजह से बैंकों की छुट्टियां हैं। बैंक का ग्राहकों से यह अनुरोध है कि अप्रैल में बैंक आने से पहले इन सभी छुट्टियों का ध्यान रखें। इसके लिए सभी ग्राहकों को इन महत्वपूर्ण दिनों के बारे में ध्यान रखना चाहिए।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पहले ही छुट्टियों के बारे में लिस्ट जारी कर दी है। अप्रैल 2022 में पंद्रह में से नौ बैंक अवकाश भारतीय रिज़र्व बैंक की अवकाश कैलेंडर सूची में सूचीबद्ध हैं। शेष छुट्टियों में रविवार और दूसरे और चौथे शनिवार शामिल हैं।

हालांकि छुट्टियों के दौरान ग्राहक अपने बैंक के काम को पूरा करने के लिए नेट बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की क्लीन चिट, कहा जांच रिपोर्ट में रिजल्ट पूरी तरह सही