New Parliament House: आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को कहा कि वह 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नए भवन का उद्घाटन करेंगे। आप ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा संसद भवन का उद्घाटन न कराए जाने से वह निराश है।
पार्टी ने कहा कि कई अन्य विपक्षी दल भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। हम समारोह का बहिष्कार करेंगे। नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में 888 सदस्य और राज्यसभा कक्ष में 300 सदस्य बैठ सकते हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta