Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Aadhar Card को लेकर हो जाएं सावधान, सरकार ने जारी किया अलर्ट...

हमें फॉलो करें Aadhar Card को लेकर हो जाएं सावधान, सरकार ने जारी किया अलर्ट...
, रविवार, 29 मई 2022 (13:55 IST)
अगर आप भी अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) की फोटो कॉपी किसी के साथ शेयर करते हैं तो सावधान हो जाएं। केंद्र सरकार ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है।सरकार ने आधार कार्ड की धोखाधड़ी से बचने के लिए सिर्फ मॉस्क्ड आधार कार्ड ही साझा करने की सलाह दी है।

खबरों के अनुसार, रविवार को केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है। इस नई एजवाइजरी में सरकार ने देश के नागरिकों से अपील की है कि आप अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी किसी के साथ भी साझा नहीं करें। क्‍योंकि इसके दुरुपयोग होने की संभावना रहती है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी करके कहा, जिन संगठनों ने यूआईडीएआई से उपयोगकर्ता का लाइसेंस लिया है, वे किसी भी व्यक्ति की पहचान स्थापित करने के लिए आधार का उपयोग कर सकते हैं। जबकि होटल या फिल्म जैसी निजी संस्थाएं आधार कार्ड की प्रतियां रखने की हकदार नहीं हैं।

सरकार ने देश की जनता को आधार कार्ड की धोखाधड़ी से बचने के लिए सिर्फ मॉस्क्ड आधार कार्ड ही साझा करने की सलाह दी है, क्‍यों‍कि मॉस्क्ड आधार कार्ड में आधार नंबर के सिर्फ आखिरी के 4 डिजिट ही दिखाई देते हैं।आधार की एक नकाबपोश प्रति यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

3 दिन पहले दक्षिण पश्चिम मानसून केरल पहुंचा