Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हैदराबाद में बनाए थे 7000 फर्जी आधार कार्ड, साइबर सेल ने इंदौर से किया गिरफ्तार

हमें फॉलो करें हैदराबाद में बनाए थे 7000 फर्जी आधार कार्ड, साइबर सेल ने इंदौर से किया गिरफ्तार
, शनिवार, 21 मई 2022 (10:47 IST)
इंदौर। राज्य साइबर सेल पुलिस ने हैदराबाद में फर्जी आधार कार्ड मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर हैदराबाद पुलिस को सौंप दिया। ट्रांजिट रिमांड के बाद हैदराबाद पुलिस आरोपी को लेकर रवाना हो गई। गिरोह के 8 सदस्य पूर्व में ही हैदराबाद पुलिस की गिरफ्त में है।
 
हैदराबाद में फर्जी आधार कार्ड मामले में पकड़ाए गिरोह के 8 सदस्यों द्वारा लगभग 7 हजार से भी अधिक लोगों के फर्जी आधार कार्ड बनाए थे। इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने इंदौर राज्य साइबर सेल पुलिस की मदद लेकर फर्जी आधार कार्ड मामले में फरार चल रहे आरोपी पवन कोटिया को इंदौर से गिरफ्तार किया है।
 
बताया जा रहा है कि पवन टेक्निकली मशीनों पर आधार कार्ड बनाने का काम करता था। उसमें आधार कार्ड बनाने के लिए प्रशिक्षण भी ले रखा था वहीं सरकार द्वारा आसाम में आधार कार्ड जनरेट करने का टेंडर ले रखा था। अपने दोस्तों के साथ मिलकर हैदराबाद में फर्जी एजेंट तैयार कर आधार कार्ड बनाने का काम शुरू किया। लगभग 7000 से भी अधिक आधार कार्ड पर भी बनाए गए थे।
 
राज्य साइबर सेल इंदौर के एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने गिरोह के 8 सदस्यों को पूर्व में गिरफ्तार किया था। उसमें पवन का नाम भी सामने आया था पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। राज्य साइबर सेल पुलिस ने टेक्निकली डिवाइस के माध्यम से आरोपी की लोकेशन निकालकर गिरफ्तार किया है आरोपी पवन कोटिया मूल कहा शिवपुरी का रहने वाला था और काफी समय से इंदौर में ही रह रहा था।
 
राज्य साइबर सेल पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद हैदराबाद पुलिस को जानकारी दी यहां हैदराबाद से आई और इस टीम में न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर हैदराबाद लेकर रवाना हो गई है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेट्रोल-डीजल के दामों में 45वें दिन भी कोई बदलाव नहीं, जानिए देश के 4 महानगरों में क्या हैं भाव