Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अरब सागर से पकड़ी 1526 करोड़ रुपए की हेरोइन, अप्रैल 2021 से अब तक 26,000 करोड़ की ड्रग्स बरामद

हमें फॉलो करें अरब सागर से पकड़ी 1526 करोड़ रुपए की हेरोइन,  अप्रैल 2021 से अब तक 26,000 करोड़ की ड्रग्स बरामद
, शनिवार, 21 मई 2022 (09:33 IST)
अरब सागर में डीआरआई ने कोस्ट गार्ड के चलाए ऑपरेशन में 218 किलो हेरोइन पकड़ी है। इसकी कीमत 1526 करोड़ है। डीआरआई को लगातार यह जानकारी मिल रही थी कि ड्रग्स के तस्कर अरब सागर से तस्करी कर रहे हैं। इसी के बाद डीआरआई ने कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर इन ड्रग तस्करों को पकड़ने का अभियान चलाया और नाम दिया ऑपरेशन खोजबीन।

webdunia
 
एजेंसी को जानकारी मिली थी कि तमिलनाडु से कुछ लोग ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं और इसके बाद 7 मई को डीआरआई ने तस्करों पर नजर रखनी शुरू कर दी और इसमें साथ लिया कोस्ट गार्ड का। 'सुजित' पर सवार होकर डीआरआई और कोस्ट गार्ड ने कई दिनों तक तस्करों की आवाजाही पर नजर रखी और जल्दी ही नतीजे सामने आए।

webdunia
 
लक्षद्वीप के पास अरब सागर में एजेंसी को 2 संदिग्ध बोट नजर आती हुई दिखाई दीं। दोनों बोटों को पकड़ा गया जिनके नाम थे प्रिंस और लिटिल जीसस। डीआरआई और कोस्ट गार्ड ने दोनों पकड़ी गई बोट की तलाशी ली और उसमें बरामद हुई 218 किलो हेरोइन जिसकी कीमत 1526 करोड़ रुपए है। सालभर की बात करें तो डीआरआई अप्रैल 2021 से अब तक 26,000 करोड़ की ड्रग्स पकड़ चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिकारियों के 'पंजों' में छटपटाता 'टाइगर स्‍टेट'; गुना, भोपाल से लेकर देवास-इंदौर तक जंगलों में सक्रिय हैं अवैध शिकारी