Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बैंक मैनेजर ने ग्राहकों की एफडी के 5.7 करोड़ किए गर्लफ्रेंड के खातों में ट्रांसफर

Advertiesment
हमें फॉलो करें बैंक मैनेजर ने ग्राहकों की एफडी के 5.7 करोड़ किए गर्लफ्रेंड के खातों में ट्रांसफर
, सोमवार, 27 जून 2022 (15:53 IST)
बेंगलुरु। बेंगलुरु के हनुमंतनगर में इंडियन बैंक के मैनेजर ने डेटिंग ऐप पर बनी गर्लफ्रेंड के अकाउंट में कथित तौर पर ग्राहकों  की एफडी (Fixed Deposit) के 5.7 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए। इंडियन बैंक के जोनल मैनेजर ने शाखा प्रबंधक हरि शंकर  के खिलाफ शिकायत दर्ज की और अदालत ने उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।  
 
पुलिस ने शंकर के असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर कौशल्या जेरई और लिपिक मुनीराजू को भी संदिग्ध के रूप में नामित किया है।  पुलिस के अनुसार कथित धोखाधड़ी 13 से 19 मई के बीच में हुई थी। शंकर ने पूछताछ के दौरान दावा किया कि साइबर  अपराधियों ने उसे एक डेटिंग ऐप का उपयोग करने का लालच दिया, जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया। 
 
पुलिस ने बताया कि एक महिला ने एफडी के रूप में अपने नाम पर 1.3 करोड़ रुपए जमा किए और उसी आधार पर अपने  द्वारा जमा की गई राशि पर 75 लाख रुपए का ऋण लिया। महिला ने जरूरी दस्तावेज भी जमा किए लेकिन आरोपी  अधिकारियों ने कथित तौर पर दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की और ओवरड्राफ्ट के रूप में कई किश्तों के माध्यम से 5.7 करोड़  रुपए जारी किए। 
 
इंडियन बैंक ने आंतरिक जांच के बाद खुलासा किया कि ये धन पश्चिम बंगाल के कई बैंकों में खुले हुए 28 बैंक खातों में 136  ट्रांसेक्शन के जरिए भेजा गया। शंकर ने कथित रूप से इस काम में अपने दो सहकर्मियों का उपयोग किया। दोनों से पुलिस  द्वारा पूछताछ की जा रही है। 
 
जांच में ये भी पता चला है कि खुद हरि शंकर ने अपने बैंक अकाउंट से 12.5 लाख रुपए इन खातों में ट्रांसफर किए थे,  जिसके बाद और पैसों की मांग किए जाने पर उसने ग्राहकों की एफडी का पैसा भी उन्हीं खातों में ट्रांसफर कर दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Political Crisis in Maharashtra : शिंदे की याचिका पर SC ने सभी पक्षों को जारी किया नोटिस, 5 दिनों में मांगा जवाब, 11 जुलाई को अगली सुनवाई Live Updates