नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट को जहां खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सबका साथ-सबका विकास' वाला बजट बता रहे हैं, वहीं विपक्ष इसे मध्यम वर्ग के लिए बड़ा झटका बताया है। आरएसएस से जुड़े संगठन भारतीय मजदूर संघ ने भी बजट का विरोध करते हुए देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है।
भारतीय मजदूर संघ ने कहा कि इस बजट ने उन्हें बेहद निराश किया है। बजट में मजदूर वर्ग के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है। इसके अलावा इनकम टैक्स स्लैब में कोई छूट नहीं देकर सरकार ने नौकरीपेशा लोगों की भी अनदेखी की है। इसके खिलाफ भारतीय मजदूर संघ देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगा।
मजदूर संघ के साथ ही शिवसेना और टीडीपी भी बजट से खासे नाराज है। शिवसेना ने इसे चुनावी बजट बताया है तो टीडीपी ने इस मामले पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सरकार छोड़ने की धमकी दी है।