Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शिमला में जेपी नड्डा का बड़ा ऐलान, बोले- जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही लड़ेंगे विधानसभा चुनाव...

हमें फॉलो करें शिमला में जेपी नड्डा का बड़ा ऐलान, बोले- जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही लड़ेंगे विधानसभा चुनाव...
, रविवार, 10 अप्रैल 2022 (15:11 IST)
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) ने रविवार को शिमला के पीटरहॉफ में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्‍होंने कहा‍ कि न मुख्यमंत्री बदलेंगे, न ही मंत्री बदले जाएंगे। प्रदेश में मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

खबरों के अनुसार, नड्डा ने कहा कि जहां तक संगठन का सवाल है, यहां सरकार और संगठन का तालमेल अच्छा है। उन्‍होंने कहा‍ कि वे एक ही बात फिर से कहना चाहते हैं कि सत्ता माध्यम है, यह लक्ष्य नहीं है। अनसुलझे प्रश्नों को सुलझाने का काम भाजपा की सरकार करती है।

उन्‍होंने कहा कि महासंपर्क अभियान 30 अप्रैल तक चलने वाला है। सरकारी योजनाएं ठीक से लोगों तक पहुंच रही हैं कि नहीं, इस बारे में जानने का प्रयास किया जाएगा। 25 से 30 जून के बीच एक लाख से अधिक युवाओं की रैली होगी। इसमें प्रधानमंत्री मोदी आएंगे।

नड्डा ने रविवार सुबह नगर निगम शिमला के पार्षदों की भी एक बैठक बुलाई। उनसे निगम चुनाव पर फीडबैक लिया। जिसके बाद आगामी रणनीति बनाई जाएगी। उन्‍होंने भाजपा पदाधिकारियों को दो टूक कहा कि अगर किसी का टिकट कट जाए तो नाराज नहीं होना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्‍तान में बढ़ेगा बिलावल भुट्टो का कद, हो सकते हैं नए विदेश मंत्री