नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक बाजार में पिछले 24 घंटे के दौरान खास उतार-चढ़ाव नहीं आया है लेकिन सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ा बदलाव दिख रहा है। आज शुक्रवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतें जारी कर दीं जिसमें यूपी के कई शहरों में दाम बढ़े हैं तो कुछ शहरों में कीमतें नीचे आई हैं।
सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बदले हैं लेकिन यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्भावर नोएडा) में पेट्रोल 28 पैसे गिरकर 96.64 रुपए और डीजल 26 पैसे गिरकर 89.82 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
अगर कच्चे तेल की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। इस दौरान ब्रेंट क्रूड का भाव 0.18 डॉलर चढ़कर 92.29 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है जबकि डब्ल्यूटीआई 0.10 डॉलर बढ़कर 85.98 डॉलर प्रति बैरल के भाव बिक रहा है।
देश के महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 और नोएडा में पेट्रोल 96.64 और डीजल 89.82, लखनऊ में पेट्रोल 96.44 और डीजल 89.64, पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04 और गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 और डीजल 89.75 रुपए हो गया है।
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
Edited by: Ravindra Gupta