Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जैश की बड़ी साजिश का खुलासा, चुनावी जनसभाओं में करना चाहते थे बम विस्फोट

हमें फॉलो करें जैश की बड़ी साजिश का खुलासा, चुनावी जनसभाओं में करना चाहते थे बम विस्फोट
, बुधवार, 6 मार्च 2019 (00:10 IST)
सहारनपुर। पाक आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिमी उत्तरप्रदेश में चुनावी जनसभाओं में बम विस्फोट करने की साजिश रची थी।
 
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि देवबंद से बीते दिनों गिरफ्तार जैश के दोनों कश्मीरी आतंकवादियों शाहनवाज अहमद तेली और आकिब मलिक ने एटीएस एवं अन्य खुफिया एजेंसियों ने पूछताछ में बम विस्फोट कराने की साजिश का खुलासा किया है।
 
उन्होंने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया है कि आतंकवादी संगठन के एरिया कमांडर ने उनकी गिरफ्तारी से एक दिन पहले देवबंद के नाज मंजिल नामक निजी छात्रावास में बैठक की थी। बैठक में यहां रहने वाले कई और छात्र भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों से संपर्क रखने के मामले में कुछ छात्रों पर एटीएस की नजर है।
 
सूत्रों ने बताया कि जैश के दोनों आतंकवादियों को साथ लेकर एटीएस टीम ने देवबंद में कई जगह छापेमारी भी की। उन्होंने बताया कि शाहनवाज और आकिब की 10 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें लखनऊ भेज दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

द्रमुक लोकसभा चुनाव में 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव