केजरीवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया गया। वह अपनी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मामलों के संबंध में पेश हुए। इससे पहले दिन में सुप्रीम कोर्ट ने घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी।
अदालत ने पूरक आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के बाद मंगलवार को केजरीवाल और आप के लिए पेशी वारंट जारी किया था। आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने अदालत में पार्टी का प्रतिनिधित्व किया।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी ईडी से जुड़े मामले में आज ही केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी। हालांकि शीर्ष अदालत से जमानत मिलने के बाद भी केजरीवाल जेल से रिहा नहीं होंगे।