Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CBI केस में केजरीवाल को बड़ा झटका, 25 जुलाई तक न्यायिक हिरासत बढ़ी

हमें फॉलो करें kejriwal in jail

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 12 जुलाई 2024 (15:28 IST)
arvind kejriwal news : राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत ने आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को 25 जुलाई तक बढ़ा दी। इस मामले की जांच सीबीआई कर रहा है। ALSO READ: केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, जेल से नहीं होंगे रिहा
 
केजरीवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया गया। वह अपनी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मामलों के संबंध में पेश हुए। इससे पहले दिन में सुप्रीम कोर्ट ने घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी।
 
ईडी ने मई में मामले में अपना 7वां पूरक आरोपपत्र दाखिल किया था, जिसमें केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) को आरोपी बनाया गया था। ALSO READ: केजरीवाल की जमानत पर गरमाई दिल्ली की सियासत, किसने क्या कहा?
 
अदालत ने पूरक आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के बाद मंगलवार को केजरीवाल और ‘आप’ के लिए पेशी वारंट जारी किया था। आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने अदालत में पार्टी का प्रतिनिधित्व किया।
 
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी ईडी से जुड़े मामले में आज ही केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी। हालांकि शीर्ष अदालत से जमानत मिलने के बाद भी केजरीवाल जेल से रिहा नहीं होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्वाति मालीवाल मामले में बिभव कुमार को नहीं मिली जमानत