Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहनवाज ने हिंदू लड़की से की थी शादी, दिल्ली पुलिस ने ISIS के आतंकी को लेकर किए बड़े खुलासे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Big revelations about terrorist Shahnawaz
नई दिल्ली , सोमवार, 2 अक्टूबर 2023 (20:24 IST)
ISIS Terrorist Shahnawaz : दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में से एक शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने आतंकी को लेकर कई खुलासे किए हैं। शाहनवाज ने गुजरात की रहने वाली एक हिंदू महिला से शादी की थी, फिर उसका धर्म परिवर्तन करवाकर नाम बदल दिया था। शाहनवाज के आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के साथ कथित संबंध हैं। 
 
अधिकारियों ने बताया कि शाहनवाज पुणे पुलिस की हिरासत से भाग गया था और दिल्ली में रह रहा था। उस पर तीन लाख रुपए का इनाम घोषित था। एक अधिकारी ने बताया कि पेशे से इंजीनियर शाहनवाज को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। वह उत्तर भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहा था।
 
उन्होंने बताया कि आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े और हिरासत में लिए गए चार-पांच अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि शाहनवाज के शरीर पर कुछ रासायनिक पदार्थ पाया गया और इस पदार्थ को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आईईडी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मप्र : CM शिवराज बोले- मैंने राजनीति की परिभाषा बदली, कांग्रेस ने कहा, सत्ता से जाने का डर है