Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कर्नाटक में फेरबदल, अमित शाह के दौरे से पहले बोम्मई का बड़ा बयान

हमें फॉलो करें कर्नाटक में फेरबदल, अमित शाह के दौरे से पहले बोम्मई का बड़ा बयान
, बुधवार, 4 मई 2022 (23:06 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राज्य में मंत्रिमंडल के विस्तार या फेरबदल के बारे में केंद्रीय नेतृत्व के फैसले से उन्हें अवगत कराएंगे। शाह मंगलवार को बेंगलुरु में ही थे और उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया तथा बोम्मई के सरकारी आवास पर दोपहर का भोजन भी किया। इस दौरान कुछ चुनिंदा भाजपा नेता भी मौजूद थे।

जब उनसे पूछा गया कि क्या शाह ने उन्हें मंत्रिमंडल के विस्तार या फेरबदल को लेकर कोई जानकारी दी, बोम्मई ने कहा, उन्होंने (शाह ने) कहा कि वह दिल्ली जाने के बाद (मुझसे) बात करेंगे। मंत्रिमंडल में फेरबदल और उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, यह तो मुझे आपसे ही पता चल रहा है।

कई शीर्ष भाजपा नेताओं ने बोम्मई के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की अटकलों को खारिज कर दिया है। भाजपा के शीर्ष सूत्रों के अनुसार, शाह ने भी बोम्मई को विकास और चुनाव की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है तथा बाकी सब पार्टी नेतृत्व पर छोड़ देने को कहा है।

इस बीच, राज्य मंत्रिमंडल की पांच मई को प्रस्तावित बैठक को 11 मई के लिए स्थगित कर दिया गया है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बोम्मई पर जल्द से जल्द मंत्रिमंडल विस्तार करने या फेरबदल करने का दबाव पड़ रहा है, ताकि अन्य दावेदारों को उसमें शामिल किया जा सके।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM Modis Europe Visit : पेरिस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने गले लगाकर किया स्वागत